United in Triumph: Blind Women क्रिकेट टीम को नीता अंबानी ने किया सम्मानित, सौंपा पांच करोड़ का चेक

United in Triumph: Reliance Foundation की ओर से मुंबई में यूनाइटेड इन ट्रंफ कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम में फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी ने दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम को सम्मानित किया. उन्होंने टीम को पांच करोड़ का चेक सौंपा. इसी के साथ उन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट टीम और पुरुष क्रिकेट टीम को भी सम्मानित किया.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update

United in Triumph: Reliance Foundation की ओर से मुंबई में यूनाइटेड इन ट्रंफ कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम में फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी ने दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम को सम्मानित किया. उन्होंने टीम को पांच करोड़ का चेक सौंपा. इसी के साथ उन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट टीम और पुरुष क्रिकेट टीम को भी सम्मानित किया.

United in Triumph: Reliance फाउंडेशन की ओर से मुंबई में यूनाइटेड इन ट्रंफ इवेंट का आयोजन किया गया. आयोजन में Reliance फाउंडेशन की संस्थापक और चेयर पर्सन नीता अंबानी ने भारत की विश्व कप विजेता मेंस क्रिकेट टीम, विमेंस क्रिकेट टीम और ब्लाइंड विमेंस क्रिकेट टीम को सम्मानित किया.

Advertisment

रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी ने भारतीय दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम को भी सम्मानित किया. उन्होंने टीम को पांच करोड़ रुपये का चेक सौंपा. इसके साथ ही उन्होंने टीम के साथ यादगार तस्वीर भी खिंचवाई.

हम जीत के जश्न में एकजुट हैं- नीता अंबानी

खास मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के तत्कालीन कप्तान रोहित शर्मा, विमेंस क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी उपस्थित रहीं. नीता अंबानी ने भारत की तीनों विश्व कप विजेता क्रिकेट टीमों को सम्मानित करते हुए कहा कि खेल दिलों और भारत को जोड़ता है. इसलिए हम जीत के जश्न में एकजुट हैं. हम इन खिलाड़ियों को सम्मानित कर रहे हैं. 

सात विकेट से नेपाल को हराकर दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास 

भारतीय महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने इतिहास रचा है. उन्होंने पहला टी20 विश्वकप खिताब अपने नाम किया है. कोलंबो में मैच खेला गया था, जिसमें भारत ने सात विकेट से नेपाल को हरा दिया. नेपाल ने पहले बल्लेबाजी की और पांच विकट पर सिर्फ 114 रन ही बना सकी. 115 रनों को चेज करने उतरी भारतीय टीम ने 12 ओवरों में ही 117 रन बना दिए और मैच अपने नाम कर लिया.

भारतीय महिला टीम ने पहली बार जीता वनडे वर्ल्ड कप

2025 महिला क्रिकेट के लिए भी ऐतिहासिक रहा है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत की महिला टीम ने इतिहास रच दिया. भारतीय महिला टीम ने पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. उन्होंने टूर्नामेंट के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को पस्त कर दिया और खिताब अपने नाम किया. ये जीत सिर्फ क्रिकेट कही नहीं थी बल्कि भारतीय महिलाओं के सम्मान और उनके आत्मविश्वास की थी.  

भारत ने जीता टी20 वर्ल्ड कप-चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब 

2025 में 12 साल के लंबे इंतजार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीता. दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को हरा दिया है. इससे पहले 2024 में भारत ने रोहित शर्मा की ही कप्तानी में 2024 का खिताब अपने नाम किया था. 2025 में ही भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप का खिताब भी अपने नाम किया था.  

Reliance Foundation
Advertisment