Rajasthan Congress Crisis: राजस्थान में शुरू हुई पोस्टर वॉर, पायलट के समर्थकों का फूंटा गुस्सा

author-image
Sahista Saifi
New Update

राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) में भी सियासी बैनर चर्चा का विषय बन गए हैं. जहां भाजपा कार्यालय के बैनर से वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) को आउट कर दिया गया था, वहीं टीम सचिन पायलट (Sachin Pilot) की ओर से लगाए जा रहे बैनर से गहलोत गुट को जवाब देने की कोशिश की जा रही है. बैनर पर खास तरह के स्लोगन भी लिखवाए गए हैं.#AshokGehlot #SachinPilot #Rajasthan #Priyankagandhi

Advertisment
Advertisment