राज्स्थान: बारां की रेप पीड़िता ने News Nation पर बया किया अपना दर्द

author-image
Anjali Sharma
New Update

न्यूज नेशन से बातचीत में पीड़िता ने आपबीती सुनाई है. उसका आरोप है कि 1 जुलाई को गांव के 2 लोग उसको यह कहकर बाइक पर बैठाकर ले गए कि उसके माता-पिता ने उसे खेत पर बुलाया है. मगर आरोपी उसे पिता के पास ले जाने के बजाय चाकू के नोंक पर श्योपुर ले गए. पीड़िता की मानें तो आरोपियों ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया. 

Advertisment

#RajasthanRapeCase #Baran #Rajasthan

Advertisment