News Nation Logo
Banner

Rajasthan:राजस्थान के 5 शहरों में पारा शून्य के नीचे पहुंचा, सीकर में जमी बर्फ

Updated : 30 December 2019, 01:06 PM

उत्तर भारत में हाड़ कंपा देने वाली ठंड का सितम जारी है. तापमान लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है. दिल्ली एनसीआर ही नहीं राजस्थान में भी ठंड पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है. राजस्थान के पांच शहरों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चला गया. मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार रात फतेहपुर में तापमान शून्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे, जोबनर में शून्य से दो डिग्री नीचे, आबू में शून्य से 1.5 डिग्री नीचे, सीकर में शून्य से 4 डिग्री नीचे और चुरू में शून्य से छह डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ.अन्य शहर जहां पांच डिग्री से कम तापमान दर्ज हुआ उन शहरों में पिलानी (0.4), राजसमंद (1.4), गंगानगर (1.4), अलवर (2.0), उदयपुर (3.2), जयपुर (4.0), अजमेर (4.0) और रामगंजमंडी (4.0) रहे.