रायपुर के भाटागांव ISBT बस स्टैंड पर भीषण आगजनी में 5 लग्जरी स्लीपर बसें जलकर खाक हो गईं. पुलिस को शरारती तत्वों या आपसी रंजिश की आशंका है. मामले की जांच जारी है.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के भाटागांव स्थित सुदामा नगर अंतरराष्ट्रीय बस स्टैंड (ISBT) पर देर रात आग का तांडव देखने को मिला. यहां खड़ी पांच लग्जरी स्लीपर बसें धू-धू कर जल गईं. आग इतनी भयंकर थी कि उसकी लपटें काफी दूर से देखी जा सकती थीं. इस हादसे में बसों का सिर्फ लोहे का ढांचा ही बचा है, बाकी सब जलकर खाक हो गया.
शरारती तत्वों की हरकत या आपसी रंजिश?
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक पांच बसें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी थीं. पुलिस का कहना है कि शुरुआती तौर पर यह किसी शरारती तत्व की करतूत लग रही है. हालांकि, जांच का एक पहलू 'बस ऑपरेटरों के बीच आपसी विवाद' से भी जुड़ा है. पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही है ताकि यह पता चल सके कि आग जानबूझकर लगाई गई थी या यह कोई हादसा था.
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे बड़े सवाल
रायपुर का यह बस स्टैंड एक सार्वजनिक स्थल है, जहां हर दिन हजारों यात्रियों का आना-जाना लगा रहता है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों और दूसरे राज्यों के लिए यहां से बसें चलती हैं. इतने बड़े और व्यस्त इलाके में इतनी बड़ी आगजनी होना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है. यात्रियों की सुरक्षा और बसों की निगरानी को लेकर अब बस स्टैंड प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन को जवाब देना होगा. फिलहाल, पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों को खंगाल रही है ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us