AI तकनीक और 'आमलेट' के टुकड़े ने खुलवाया मर्डर का राज, रेप के बाद महिला की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर के गोला का मंदिर क्षेत्र में 29 तारीख को एक अज्ञात महिला का शव झाड़ियों में मिला था. महिला की शिनाख्त करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी, क्योंकि पहचान मिटाने की कोशिश की गई थी.

author-image
Ravi Prashant
New Update

ग्वालियर के गोला का मंदिर क्षेत्र में 29 तारीख को एक अज्ञात महिला का शव झाड़ियों में मिला था. महिला की शिनाख्त करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी, क्योंकि पहचान मिटाने की कोशिश की गई थी.

ग्वालियर के गोला का मंदिर क्षेत्र में 29 तारीख को एक अज्ञात महिला का शव झाड़ियों में मिला था. महिला की शिनाख्त करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी, क्योंकि पहचान मिटाने की कोशिश की गई थी. पुलिस ने AI तकनीक का सहारा लेकर मृतका का डिजिटल स्केच तैयार किया, जिससे उसकी पहचान टीकमगढ़ निवासी के रूप में हुई.

Advertisment

जांच के दौरान घटनास्थल से पुलिस को आमलेट का एक टुकड़ा मिला था. इसी सुराग को पकड़कर पुलिस आसपास के ठेलों तक पहुंची. सीसीटीवी फुटेज और फिजिकल रेकी की मदद से कड़ियां जोड़ी गईं. पुलिस ने मुख्य आरोपी सचिन सेन को दबोच लिया. पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी ने महिला के साथ पहले दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर दी. एडिशनल एसपी अनु बेनीवाल और सुमन गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने इस पेचीदा मामले को सुलझाने में सफलता हासिल की है.

Advertisment