PM Modi Lucknow Visits: अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के मौके पर सीएम योगी ने अटल की ये पक्तियां दोहराईं

सीएम योगी ने कहा, हम सबके प्रेरणा के रूप में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय और सदैव अटल बिहारी वाजपेई का वह मार्गदर्शन भी एक नई प्रेरणा के रूप में हम सबके सामने रहता है. यह हमारा सौभाग्य है.

author-image
Mohit Saxena
New Update

सीएम योगी ने कहा, हम सबके प्रेरणा के रूप में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय और सदैव अटल बिहारी वाजपेई का वह मार्गदर्शन भी एक नई प्रेरणा के रूप में हम सबके सामने रहता है. यह हमारा सौभाग्य है.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बसंतकुंज योजना में बने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण किया. इसके बाद पीएम मोदी ने पूर्व पीएम वाजपेयी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय की मूर्तियों का अनावरण किया. इस मौके पर भारी भीड़ जुटी. बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ लाख लोग यहां पर पहुंचे.

Advertisment

इस मौके पर सीएम योगी ने कहा, हम सबके प्रेरणा के रूप में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय और सदैव अटल बिहारी वाजपेई का वह मार्गदर्शन भी एक नई प्रेरणा के रूप में हम सबके सामने रहता है. यह हमारा सौभाग्य है. यह वर्ष श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्म शताब्दी महोत्सव का वर्ष है. सदैव अटल कहते थे अंधेरा छटेगा. सूरज निकलेगा कमल खिलेगा तो यह केवल मात्र एक आशा नहीं बल्कि भारत राष्ट्र के उज्जवल भविष्य को लेकर के उनके एक विश्वास दूर दृष्टि और दृढ़ संकल्प का उद्घोष था और आज वही प्रेरणा हम सबके सामने विकसित भारत के रूप में देखने को मिल रही है. 

सरदेव अटल बिहारी वाजपेई ने एक कवि के रूप में एक पत्रकार के रूप में एक राष्ट्रवादी विचारक के रूप में और भारत के एक सच्चे सपूत के रूप में भारत को जो विजन दिया भारत को जो नेतृत्व दिया आज उसे हम विकसित भारत के रूप में आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हर भारतवासी उसे विरासत और विकास के नए रूप में देख रहा है. आज के इस अवसर पर हम सबके लिए यह अवसर अत्यंत महत्वपूर्ण है कि आज की स्थिति पर जहां एक और राष्ट्र प्रेरणा का यह स्थल हम सब आदरणीय प्रधानमंत्री के कर कमलों से प्राप्त करेंगे.

PM modi CM Yogi
Advertisment