वॉर जोन में जा रहे है पीएम मोदी, क्या युद्धविराम निकल पाएगा रास्ता?

वॉर जोन में जा रहे है पीएम मोदी, क्या युद्धविराम निकल पाएगा रास्ता?

वॉर जोन में जा रहे है पीएम मोदी, क्या युद्धविराम निकल पाएगा रास्ता?

author-image
Pooja Kumari
New Update

पीएम नरेंद्र मोदी आज यूक्रेन की यात्रा पर पहुंचे. बता दें कि पीएम मोदी पहले पोलैंड पहुंचे, वहां से वह ट्रेन से यूक्रेन की राजधानी कीव गए. पीएम मोदी का ये दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब रूस और यूक्रेन के बीच करीब ढाई वर्षों से चला रहा संघर्ष तेज हो गया है. बीते जुलाई महीने ही पीएम मोदी ने रूस की राजधानी मॉस्को का दौरा किया था, जहां उनकी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात हुई थी. 

russia ukraine pmmodi
      
Advertisment