Bihar News: उम्मीदवार को जितवाने’ के दावे पर देखिए Jitan Ram Manjhi ने दी ये सफाई

Bihar News: जीतन राम मांझी ने कहा कि उनके बयान को मीडिया ने गलत तरीके से पेश किया, उन्होंने सिर्फ चुनावी रिकाउंटिंग का उदाहरण दिया था.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update

Bihar News: जीतन राम मांझी ने कहा कि उनके बयान को मीडिया ने गलत तरीके से पेश किया, उन्होंने सिर्फ चुनावी रिकाउंटिंग का उदाहरण दिया था.

Bihar News: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मीडिया पर उनके बयान को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी प्रकार का विवादित बयान नहीं दिया, बल्कि केवल चुनाव में रिकाउंटिंग की प्रक्रिया का जिक्र किया था. मांझी ने बताया कि पहले भी कई चुनावों में हार-जीत का अंतर बहुत कम रहा है और ऐसे मामलों में उम्मीदवार अक्सर रिकाउंटिंग की मांग करते हैं.

Advertisment

उन्होंने 2020 के चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि उस समय रिकाउंटिंग के बाद जीत हासिल हुई थी और तत्कालीन सक्षम अधिकारी ने इसकी अनुमति दी थी. मांझी ने यह भी कहा कि हालिया चुनाव में भी यदि रिकाउंटिंग की मांग की जाती, तो परिणाम उनके पक्ष में हो सकता था, क्योंकि कहीं 27 वोट से जीत और कहीं 27 वोट से हार हुई. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य केवल चुनावी प्रक्रिया को समझाना था, न कि किसी पर आरोप लगाना.

Bihar Jitan Ram Manjhi
Advertisment