Patna Airport News: कोहरे के कारण पटना एयरपोर्ट पर 17 दिसंबर से विंटर शेड्यूल लागू हो चुका है. 41 जोड़ी उड़ानें तय, कई रूट अस्थायी रूप से बंद हैं.
Patna Airport News: लगातार बढ़ते कोहरे और मौसम में बदलाव के चलते पटना एयरपोर्ट पर विंटर शेड्यूल लागू कर दिया गया है. यह नया शेड्यूल 17 दिसंबर से 31 जनवरी 2026 तक प्रभावी रहेगा. इस दौरान कुल 41 जोड़ी विमानों का संचालन किया जाएगा. डीजीसीए की अनुमति के बाद यह फैसला लिया गया है, ताकि खराब मौसम में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
नए शेड्यूल में इंडिगो की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है. इंडिगो की 29 जोड़ी उड़ानें शामिल हैं, जो कुल उड़ानों का करीब 70 फीसदी हैं. वहीं स्पाइसजेट की 6 जोड़ी उड़ानें संचालित होंगी. मौसम की खराब स्थिति के कारण फिलहाल पटना से गुवाहाटी और देवघर की सीधी उड़ानें बंद कर दी गई हैं.
कोहरे का असर ट्रेन और हवाई सेवाओं दोनों पर साफ दिख रहा है. यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए एयरपोर्ट प्रशासन ने शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया है, ताकि लोग अपनी यात्रा की बेहतर योजना बना सकें.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us