यात्रियों ने जताई नाराजगी, Raipur Airport पर इंडिगो काउंटर पर लगी भारी भीड़

शनिवार को रायपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो की कई उड़ानें रद्द होने से यात्री भड़क गए. दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद जाने वाली उड़ानें अचानक रद्द कर दी गईं, जिससे एयरपोर्ट के इंडिगो काउंटर पर लंबी कतारें लग गईं.

author-image
Ravi Prashant
New Update

शनिवार को रायपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो की कई उड़ानें रद्द होने से यात्री भड़क गए. दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद जाने वाली उड़ानें अचानक रद्द कर दी गईं, जिससे एयरपोर्ट के इंडिगो काउंटर पर लंबी कतारें लग गईं.

रायपुर एयरपोर्ट पर शनिवार को इंडिगो की कई फ्लाइट्स रद्द होने के बाद यात्रियों में भारी नाराज़गी देखने को मिली. दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद जाने वाली उड़ानें अचानक रद्द कर दी गईं, जिससे एयरपोर्ट के इंडिगो काउंटर पर लंबी कतारें लग गईं और हंगामे की स्थिति बन गई. यात्रियों का आरोप है कि उन्हें समय पर कारण नहीं बताया गया और घंटों इंतज़ार के बाद कैंसिलेशन की जानकारी दी गई.

Advertisment

यात्री कह रहे हैं कि न तो एयरलाइन की तरफ़ से सही सूचना मिल रही है और न ही वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था के बारे में बताया जा रहा है. कई लोग प्रबंधन से जवाब न मिलने पर वापस लौट गए. हमारे सहयोगी अंकुश शर्मा ने बताया कि पिछले दो दिनों से देशभर में उड़ानों में देरी और रद्द होने की समस्या जारी है, जिससे यात्रियों की दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं. फिलहाल एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल है और लोग समाधान की प्रतीक्षा में परेशान खड़े हैं.

Chattishgarh news in Hindi
Advertisment