Rahasya : Delhi के करोलबाग के फ्राईमैन से मशहूर दीपक कुमार पकोड़े बनाते समय करछी या चम्मच का नहीं बल्कि हाथ का इस्तेमाल करते हैं, खौलते तेल में आज तक उनका हाथ नहीं जला, दीपक कुमार तीन पीढ़ियों से ये कारनामा करते आ रहे हैं. आइए जानें क्या इनके हाथ ना जलने का रहस्य.