SSC Paper Leak: देखिए पेपर लीक कांड का बिहार कनेक्शन, समस्तीपुर से एक आरोपी गिरफ्तार

SSC Paper Leak: उड़ीसा क्राइम ब्रांच की टीम ने बिहार के समस्तीपुर जिला स्थित खानपुर उत्तरी गांव से एक युवक राममोहन प्रसाद को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक उड़ीसा के बालासोर जिले की पुलिस कुल 27 जालसाजों को पकड़ चुकी है.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update

SSC Paper Leak: उड़ीसा क्राइम ब्रांच की टीम ने बिहार के समस्तीपुर जिला स्थित खानपुर उत्तरी गांव से एक युवक राममोहन प्रसाद को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक उड़ीसा के बालासोर जिले की पुलिस कुल 27 जालसाजों को पकड़ चुकी है.

SSC Paper Leak: उड़ीसा एसएससी पेपर लीक कांड में जांच लगातार आगे बढ़ रही है. इसी क्रम में उड़ीसा क्राइम ब्रांच की टीम ने बिहार के समस्तीपुर जिला स्थित खानपुर उत्तरी गांव से एक युवक राममोहन प्रसाद को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक उड़ीसा के बालासोर जिले की पुलिस कुल 27 जालसाजों को पकड़ चुकी है. जांच में पता चला है कि इस पूरे racket को समस्तीपुर के विद्यापति नगर के निवासी विजेंद्र गुप्ता और ग्रामीण कार्य विभाग में कार्यरत डिवीजनल अकाउंटेंट विशाल चौरसिया ने मिलकर अंजाम दिया था.

Advertisment

इस पेपर लीक की कड़ी कोलकाता के उस प्रिंटिंग प्रेस तक भी पहुंचती है, जहाँ परीक्षा प्रश्नपत्र छापे जाते थे. वहाँ काम करने वाले हाजीपुर के वीरेंद्र पासवान ने छपाई के बाद उड़ीसा एसएससी के प्रश्नपत्र विजेंद्र गुप्ता और उसके गिरोह को उपलब्ध कराए थे. बताया जाता है कि गिरफ्तार किया गया राममोहन, मुख्य आरोपी विजेंद्र गुप्ता का साला है. विजेंद्र का नाम इससे पहले भी कई बड़ी धांधली में सामने आ चुका है, जैसे बीपीएससी शिक्षक बहाली परीक्षा और नेट परीक्षा पेपर लीक मामले. इन घटनाओं के बाद वह पेपर सेटिंग और पेपर लीक के मामलों में कुख्यात हो गया था.

Bihar Crime news
Advertisment