Odisha News: ओडिशा में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान को एक बड़ी सफलता मिली है. राज्य के सतर्कता विभाग ने आय से अधिक संपत्ति के एक मामले में कटक जिले के बारंगा क्षेत्र में तैनात अतिरिक्त तहसीलदार जितेंद्र कुमार पांडा से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में नकदी बरामद की है. इस कार्रवाई ने प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है.
बंद मकान से मिली बड़ी रकम
सतर्कता विभाग के सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी के दौरान करीब 75 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं. यह रकम भुवनेश्वर के बडगड़ा इलाके की ब्रिट कॉलोनी में स्थित एक बंद मकान से मिली. खास बात यह है कि यह मकान अतिरिक्त तहसीलदार की सास के नाम पर पंजीकृत बताया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि नकदी को यहां योजनाबद्ध तरीके से छिपाकर रखा गया था.
गिनती जारी, जांच का दायरा बढ़ा
बरामद की गई नकदी की गिनती की प्रक्रिया अभी जारी है, जिससे अंतिम आंकड़े में बदलाव की संभावना जताई जा रही है. सतर्कता विभाग इस बात की भी जांच कर रहा है कि यह पैसा किस अवधि में और किन स्रोतों से जमा किया गया. इसके साथ ही अधिकारी यह भी खंगाल रहे हैं कि क्या अन्य संपत्तियों और खातों में भी आय से अधिक संपत्ति छिपाई गई है.