North Korea: अमेरिका के वेनेजुएला पर सैन्य कार्रवाई के बाद नॉर्थ कोरिया लगातार अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहा है. पोंग्यांग की तानाशाही सरकार ने सोमवार को घोषणा की कि सुप्रीम लीडर किम जोंग उन ने अत्याधुनिक हाइपरसोनिक मिसाइल के परीक्षण का निरीक्षण किया. इसके साथ ही किम सरकार ने कहा कि नॉर्थ कोरिया भी परमाणु युद्ध के लिए तैयार है. उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने साफ किया कि हालिया भू- राजनीतिक तनाव और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं ने इस परीक्षण को और भी जरूरी बना दिया है.
नॉर्थ कोरिया की सरकारी मीडिया के अनुसार यह मिसाइल परीक्षण वेनेजुएला में अमेरिकी कार्यवाही के जवाब में और भी अहम हो गया. ध्यान देने वाली बात यह है कि वेनेजुएला और नॉर्थ कोरिया दोनों ही जगह कम्युनिस्ट सरकारें हैं और इन दोनों देशों की सरकारें अमेरिका की हर गतिविधि पर खास ध्यान देती हैं. कोरियन सेंट्रल न्यूज़ एजेंसी केसीएनए ने हाइपरसोनिक मिसाइल परीक्षण की खबर दी और बताया कि किम जोंग उन का यह परीक्षण डीपीआरके के परमाणु फोर्स की युद्ध तैयारियों को दर्शाता है. किम जोंग उन ने स्पष्ट किया कि उनके परमाणु बलों को वास्तविक युद्ध की परिस्थितियों में सक्षम बनाने और व्यवहारिक तौर पर तैयार करने में हाल ही में काफी अहम प्रगति हुई है.
ये भी पढ़ें: Lakh Take Ki Baat: क्या 2026 में उत्तर कोरिया के सैन्य तैयारियां दुनिया के लिए खतरे की घंटी है?