Nodia Engineer Death Case: पुलिस और फॉरेंसिक टीम अब टेक्निकल जांच को आगे बढ़ा रही है. डैश कैम की चेकिंग की जा रही है.
इसी बीच एक और बड़ी खबर नोएडा सेक्टर 150 मामले से जुड़ी हुई पुलिस और फॉरेंसिक टीम अब टेक्निकल जांच में जुट गई है. इंजीनियर के मोबाइल और कार में लगे डैश कैम की जांच की जा रही है. डैश कैम की चिप को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है. यह बड़ी अपडेट है. इस घटना के बाद से नोएडा अथॉरिटी पर कई सवाल खड़े हुए. उसमें कई अधिकारियों को सस्पेंड किया गया और साथ ही अब एसआईटी का गठन हुआ है. तो एसआईटी इस पूरे मामले की जांच को विस्तार दे रही है. पुलिस और फॉरेंसिक टीम अब टेक्निकल जांच को आगे बढ़ा रही है. डैश कैम की चेकिंग की जा रही है और मोबाइल के अलावा और भी जो वहां पर साक्ष्य मिले हैं उन्हें जांचा जा रहा है.
नोएडा पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है
डैश कैम की जो चिप है उसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है. गेट नोएडा के सेक्टर 150 में इंजीनियर की मौत के मामले को लेकर नोएडा पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. नोएडा पुलिस की ओर से अब तक दो एफआईआर दर्ज की गई है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं फॉरेंसिक टीम मृतक इंजीनियर युवराज के मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज चुकी है. पुलिस टीम ने जो गाड़ी के डैशबोर्ड में लगा कैमरा था उस कैमरे की चिप को भी हासिल किया है. कैमरे की चिप को फॉरेंसिक टीम को जांच करने के लिए दे दिया है ताकि जो कैमरे में रिकॉर्डिंग हुई घटना के समय की वास्तविक जानकारी पुलिस को पता लग सके. उस रिकॉर्डिंग के आधार पर गाड़ी की रफ्तार कितनी थी, गाड़ी जब पानी में गई तो कितनी देर तक बाहर रही?
जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी भी सुनिश्चित की जाएगी
तमाम चीजों के बारे में जानकारी गाड़ी के अंदर लगा जो कैमरा है. डैशबोर्ड कैमरा उससे साफ हो सकती है और पुलिस की जो जांच की थ्योरी है इस पूरे मामले में अभी तक स्पीड ज्यादा थी या स्पीड ब्रेकर पर डिसबैलेंस हुए या कोहरे की वजह से गाड़ी पानी में गई तो तमाम एंगल्स जो हैं वो डैशबोर्ड वेबक की रिकॉर्डिंग से अब साफ हो सकते हैं. फॉरेंसिक टीम के की ओर से दी गई इस चिप की रिपोर्ट आने का फिलहाल पुलिस को इंतजार है और हर एंगल पर जो आरोपी फरार हैं. उन फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस की ओर से कई टीमों का गठन किया है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी भी सुनिश्चित की जाएगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us