सीएम योगी ने कहा अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत का सौभाग्य मिला और आप देखिए बांके बिहारी मंदिर में पूरे विधिविधान से पूजा अर्चना की.
बीजेपी अध्यक्ष नितिन नबीन के मथुरा दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने बांके बिहारी मंदिर में सीएम योगी के साथ दर्शन किए और पूजा अर्चना की. नितिन नबीन एक युवा ऊर्जा के प्रतीक हैं. सीएम योगी ने कहा अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत का सौभाग्य मिला और आप देखिए बांके बिहारी मंदिर में पूरे विधिविधान से पूजा अर्चना की. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन एक युवा ऊर्जा के प्रतीक हैं. पांच बार बिहार विधानसभा में पाटलिपुत्र से विधायक के रूप में आप अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी के संगठन के भी विभिन्न पदों का आपने ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने के उपरांत अब आदरणीय प्रधानमंत्री की प्रेरणा से उनके मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी ने नितिन नबीन को अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में यह नया दायित्व दिया है और उस नए दायित्व के उपरांत आज उनका यह प्रथम आगमन योगेश्वर कृष्ण की इस पावन धरा पर हुआ है. बहनों और भाइयों ये हम सबके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण क्षण है. जब यहां के कार्यकर्ताओं को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ. अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का यहां पर स्वागत कर सकें, अभिनंदन कर सकें.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us