Nitin Nabin Mathura Visit: मथुरा पहुंचे BJP अध्‍यक्ष नितिन नबीन, CM Yogi बोले- अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत का सौभाग्य मिला

सीएम योगी ने कहा अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत का सौभाग्य मिला और आप देखिए बांके बिहारी मंदिर में पूरे विधिविधान से पूजा अर्चना की.

author-image
Mohit Saxena
New Update

सीएम योगी ने कहा अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत का सौभाग्य मिला और आप देखिए बांके बिहारी मंदिर में पूरे विधिविधान से पूजा अर्चना की.

बीजेपी अध्यक्ष नितिन नबीन के मथुरा दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने बांके बिहारी मंदिर में सीएम योगी के साथ दर्शन किए और पूजा अर्चना की. नितिन नबीन एक युवा ऊर्जा के प्रतीक हैं. सीएम योगी ने कहा अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत का सौभाग्य मिला और आप देखिए बांके बिहारी मंदिर में पूरे विधिविधान से पूजा अर्चना की. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन एक युवा ऊर्जा के प्रतीक हैं. पांच  बार बिहार विधानसभा में पाटलिपुत्र से विधायक के रूप में आप अपनी सेवाएं दे रहे हैं. 

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी के संगठन के भी विभिन्न पदों का आपने ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने के उपरांत अब आदरणीय प्रधानमंत्री की प्रेरणा से उनके मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी ने नितिन नबीन को अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप  में यह नया दायित्व दिया है और उस नए दायित्व के उपरांत आज उनका यह प्रथम आगमन योगेश्वर कृष्ण की इस पावन धरा पर हुआ है. बहनों और भाइयों ये हम सबके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण क्षण है. जब यहां के कार्यकर्ताओं को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ. अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का यहां पर स्वागत कर सकें, अभिनंदन कर सकें.

UP News CM Yogi Nitin Nabin
Advertisment