'जिंदगी मौत न बन जाए संभालो यारों', लॉकडाउन में पुलिस ने गाया गाना

author-image
Yogendra Mishra
New Update
Advertisment

अब तक आपने पुलिस के मार पिटाई या डांटने के कई वीडियो देखें होंगे पर अब पुलिस गाना गाकर लोगों को जिंदगी की कीमत समझा रही है. यह वीडियो है मुंबई से सटे ठाणे  जिले का जहाँ बदलापुर हाइवे पर ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस कर्मी ने "जिंदगी मौत न बन जाए" गाना गाकर लोगों को समझाने की कोशिश की है. राज्य में मुंबई सबसे अधिक  कोरोना की चपेट में है. ऐसे में कभी ना रुकनेवाली मुंबई को भी रोक दिया है.

      
Advertisment