इंटरनेट पर विडियो पोस्ट कर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायक की नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले ठग को नई दिल्ली जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान बेगूसराय बिहार निवासी राजेश कुमार गौतम (34) के रूप में हुई है. बीसीए करने के बाद आरोपी जल्द अमीर बनने के चक्कर में फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी का धंधा शुरू कर दिया था. फर्जी वेबसाइट व अन्य ऑनलाइन चैनल्स पर आंगनवाड़ी में जॉब के लिए आवेदन मांगता. एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन के नाम पर 300 रुपये की फीस होती.