मुख्तार अंसारी, मुन्ना बजरंगी, अतीक, समेत 100 बाहुबलियों के जेल योगी सरकार ने किये शिफ्ट

author-image
Jeevan Prakash
New Update

अपराध पर नकेल कसने के लिये योगा सरकार ने करीब 100 बाहुबली अपराधियों की जेल बदल दी हैं। इन बाहुबलियों को गृहजिले से दूर के जोलों में भेज दिया गया है ताकि उनका लोकल क्राइम नेटवर्क को खत्म किया जा सके। जिन बाहुबलियों की जेल बदली गई है उनमें मुख्तार अंसारी, मुन्ना बजरंगी, अतीक अहमद, शेखर तिवारी, मौलाना अनवारुल हक, मुकीम उर्फ काला, उदयभान सिंह उर्फ डॉक्टर, किरनपाल उर्फ टीटू, रॉकी उर्फ काकी और आलम सिंह के नाम शामिल हैं।

Advertisment
Advertisment