News Nation Logo

Yaas Cyclone:यास तूफान का वह खौफनाक मंजर जिसे देख कांप जाएगी आपकी रूह, देखें रिपोर्ट

Updated : 26 May 2021, 01:29 PM

Cyclone Yaas Updates: पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटीय इलाकों पर चक्रवाती तूफान 'यास' का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में तूफान यास के तीव्र चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका जताई है.चक्रवाती तूफान यास के आज दोपहर तक ओडिशा तट से टकराने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक यास तूफान 160 से 185 किलोमीटर प्रति घंटे की हवा की गति के साथ धामरा और बालासोर के बीच ओडिशा तट को पार करेगा. बंगाल की खाड़ी में बनने वाला यास तूफान ओडिशा से एंट्री करेगा, जिसका असर ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ और बिहार समेत 8 राज्यों में होगा.#Yaas #YaasCyclone #YaasBengal #YaasOdisha #Cyclone2021 #Cyclone #YaasEffects