सामाजिक कार्यकर्ता सुबुही खान ने कहा कि हम लोग आज तक ऐसे मुद्दों पर एक नहीं हो पाए हैं. जब बंगाल जल रहा होता है तो कहते हैं बंगाल में आग लगी है. जब बिहार जल रहा होता है तो कहते हैं बिहार में आग लगी है. मैं सोनिया गांधी के आवास के सामने धरना दूंगी और मांग करूंगी कि खुद अपने नेताओं से इस मामले पर माफी मांगने को कहूंगी. आफताब अहमद कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री रह चुके हैं उनका भतीजा है तौफीक.
#DeshKiBahas #JusticeForNikita #lovejihad