Debate Live : अपनी मांगों को लेकर बॉर्डर पर किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे है, केंद्र सरकार से उनके चौथे दौर की वार्ता भी फेल हो गई, किसान अब Delhi कूच करने पर अड़े हुए है, वही राजनीतिक दल इस पर सियासत करने से पिछे नहीं हट रही, अब सवाल ये उठता है कि, सरकार Vs किसान का क्या है समाधान?