ड्रग स्मग्लिंग में क्या है नाइजीरिया और North East का कनेक्शन

author-image
Yogendra Mishra
New Update

ड्रग स्मग्लिंग में नाईजीरियायी और पूर्वोत्तर की जुगलबंदी सुरक्षा एजेंसियों को परेशान कर रही है. सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि ये ड्रग स्पलायर नार्थ ईस्ट के लोगों का नाम, पता और बैंक अकाउंट इस्तेमाल कर रहे हैं. स्मगलरों को लगता है कि सुरक्षा एजेंसियां नार्थईस्ट के इलाकों में जल्दी नहीं पहुंच सकतीं इसी लिए ड्रग को कोरियर के जरिए वहां पहुंचाया जाता है.

Advertisment
Advertisment