सरकार के खिलाफ विपक्ष का 'चक्रव्यूह', पीएम मोदी ने बताया जनविरोधी रैली

author-image
saketanand gyan
New Update

कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुआई में आयोजित रैली में विपक्षी दलों ने एक साथ मोदी सरकार पर हमला बोला. सभी नेताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर आलोचना की और कहा कि 2019 में बीजेपी को सत्ता से हटाना हमारा एकमात्र लक्ष्य होना चाहिए. ममता बनर्जी ने भी अपने भाषण में नारा दिया कि बदल दो, बदल दो, दिल्ली (केंद्र) का सरकार बदल दो. इसके अलावा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना हिटलर से कर दी और कहा कि कुछ भी हो जाय, 2019 में मोदी और शाह को भगाओ. वहीं विपक्ष की रैली पर पलटवार करते हुए पीएम मोदी ने इस आयोजन को जनविरोधी बताया.उन्होंने कहा कि विपक्ष का गठबंधन उनके खिलाफ नहीं, बल्कि भारत की जनता के खिलाफ है. मोदी ने कहा कि वे सही तरीके से संगठित भी नहीं हुए हैं, लेकिन अपने हिस्से (सीटों) के लिए सौदेबाजी करने लगे हैं. वे अपने वजूद की रक्षा के लिए समर्थन चाहते हैं, लेकिन हम देश को आगे ले जाने के लिए आपका समर्थन चाहते हैं.

Advertisment
Advertisment