News Nation Logo

स्पेन में 50 साल बाद फटा La Palma ज्वालामुखी, हजारों घर जलकर खाक,देखें रिपोर्ट

Updated : 01 October 2021, 08:20 AM

स्पेन में ला पाल्मा ज्वालामुखी की हैरतअंगेज तस्वीरें सामने आई हैं. 19 सितंबर से इस ज्वालामुखी का उग्र रूप दिख रहा है. कल भी यहां से लावा निकलता दिखा जो लगातार आसपास के इलाकों के लिए खतरा बना हुआ है. दरअसल, स्पेन के कैनरी आइलैंड पर स्थित ला पाल्मा ज्वालामुखी 50 साल बाद फिर फट पड़ा. इस समय यह बेहद गुस्से में है और हजारों फीट ऊपर तक लावा फेंक रहा है. पांच जगहों से लावा फूटकर बाहर निकल रहा है. ज्वालामुखी से निकलने वाला लावा तीन तरफ से एक शहर को घेर रहा है. अब तक 166 से ज्यादा घरों को यह लावा जला चुका है. सड़कों पर लावा की दीवार बन गई है. देखिए ये रिपोर्ट.

#eruptingvolcano #Spainvolcano #LaPalmaisland