New Update
Advertisment
मध्य रेलवे में जनशताब्दी एक्सप्रेस में विस्ताडोम (ग्लास सीलिंग कोच) कोच को जोड़कर इस ट्रेन की शान में और बढ़ोतरी की जा रही है। जनशताब्दी एक्सप्रेस में विस्ताडोम कोच को जोड़ा जा रहा है। यह कोच अपने आप में एक अनोखा है। इसकी ग्लास सीलिंग, पनोर्मिक खिड़किया और इस से नज़र आने वाला पनोर्मिक नज़ारा हर यात्री को एक अनोखा अनुभव देगा। यात्री यदि और बेहतर नज़ारे का आनन्द उठाना चाहते है तो वह कोच में बनाये गए स्पेशल ऑब्जरवेशन लाउन्ज में जा सकते है।