लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर को लेकर मामला गरमा गया है. अयोध्या में जल्द से जल्द राम मंदिर निर्माण को लेकर वीएचपी ने बैठक बुलाई है. राम मंदिर मुद्दे पर संतों की आज दिल्ली में धर्मसंसद है. इस बैठक में कई बड़े संत हिस्सा लेंगे. मंदिर निर्माण को लेकर कई संत आमरण अनशन पर बैठे महंत परमहंस दास के समर्थन में आ गए हैं. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर पीएम मोदी को चिट्ठी भी लिखी गई है. इस बैठक में वीएचपी के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि बैठक काफी लंबी चलेगी. बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस कर बताया जाएगा कि इस मुद्दे पर संतों की क्या राय है.
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें