उत्तर प्रदेश में कानपुर जनपद के चौबेपुर थानाक्षेत्र के बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों को गोलियों से भून डालने वाले हिस्ट्रीशीटर अपराधी विकास दुबे के किलेनुमा मकान पर पुलिस ने बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया है. शनिवार को प्रशासन की एक टीम ने बिकरू गांव पहुंचकर विकास दुबे के घर को गिराना शुरू कर दिया है. गांव में सिक्योरिटी से लैस किले जैसे इस आलीशान मकान की दीवारें जेल की तरह ऊंची हैं. इन पर कांटेदार तार से घेराव है. इसमें किसी के प्रवेश करने पर विकास को आहट मात्र से पता चल जाता था. उसके मकान में 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. विकास ने कानपुर के अलावा कई अन्य शहरों में भी करोड़ों की जमीन कब्जा कर रखी है. उसने अरबों की संपत्ति बनाई है.