यूपी: शर्मा दंपती की अनोखी पहल, खोला मुफ्त बुक बैंक

author-image
arti arti
New Update
Advertisment

यूपी के मेरठ में शर्मा दंपती में बड़ी ही अनोखी पहल की है. उन्होंने मेरठ से यह पहल शुरू की कि लोग प्रेरणा बुक बैंक में आकर अपनी किताबें भेंट करें. इसके बाद उनकी यह पहल इतनी सफत हुई की आज उसका लाभ हजारों बच्चे उठा रहे हैं. उन्होंने आज विभिन्न शहरों में प्रेरणा नाम से 40 बुक बैंक खोल लिए हैं.

      
Advertisment