उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अगर मैं सड़क पर ईद के दिन नमाज पढ़ने पर रोक नहीं लगा सकता, तो मुझे कोई अधिकार नहीं कि मैं थानों में जन्माष्टमी के पर्व को रोक दूं। वहीं विपक्षी पार्टियों ने योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है। बसपा नेता सुधींद्र भदौरिया ने कहा कि सीएम लोगों को भड़काने और अल्पसंख्यक लोगों में टकराव पैदा कर रहे हैं। वहीं सपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहा है कि सरकार अपनी विफलताओं को ढकने के लिए लोगों के बीच हिन्दू और मुसलमान करके समाज को बांटना चाहती है।