लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर जेट प्लेन का टच डाउन रिहर्सल

author-image
Akash Shevde
New Update
Advertisment

भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट प्लेन्स ने शुक्रवार को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर टच डाउन रिहर्सल की। इस रिहर्सल के दौरान वायु सेना और यूपी पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौजूद थे। मौके पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किया गए थे।

जेट विमानों ने उन्नाव के खंभौली गांव के पास 14 किमी. लंबी एयर स्ट्रिप पर टचडाउन रिहर्सल किया। यहां 3 किमी तक की सड़क सीमेंट से बनाई गई है। जिस पर वायुसेना के फाइटर प्लेनों ने टच डाउन किया।

      
Advertisment