केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के विवादित बोल- JNU- Jamia में 10% आरक्षण वेस्ट यूपी के छात्रों को दो, सबका इलाज कर देंगे

author-image
Lekha Gaurkar
New Update
Advertisment

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने JNU और जामिया को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि JNU और जामिया में सब कुछ राजनीति के तहत हो रहा है. अगर पश्चिमी यूपी के छात्रों को 10% आरक्षण दे दिया जाए तो जामिया और JNU का इलाज कर देंगे. जामिया और JNU में देश विरोधी नारे लगते हैं.

      
Advertisment