Udaipur Murder Case : दावत-ए-इस्लामी का कच्चा चिट्ठा, यहां उदयपुर के हत्यारों ने किया था कोर्सपर रोक

author-image
Mahak Singh
New Update

राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की बेरहमी से हत्या से हर कोई सन्न है. दोनों आरोपी मोहम्मद रियाज़ अख्तारी और गौस मोहम्मद फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में हैं. केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने इस पूरे हत्याकांड की जांच NIA को सौंप दी है. खबर है कि ये दोनों आरोपी पाकिस्तान की एक इस्लामिक संस्था दावत-ए-इस्लामी से जुड़े हैं. अब NIA इस हत्याकांड, दोनों आरोपियों का दावत-ए-इस्लामी से कनेकश्न और इस हत्याकांड में दावत-ए-इस्लामी के रोल भी जांच करेगी.

Advertisment

#UdaipurMurderCase #UdaipurMurder #AgraProtest

Advertisment