New Update
साल 2019 का आज आखिरी दिन है और नए साल का जश्न और उसके स्वागत के लिए तमाम पर्यटक मनाली पहुंचे हुए है. मनाली के सोलंगनाला में पर्यटकों का भारी तांता लगा हुआ है. जबरदस्त बर्फबारी के बीच लोगो स्कींग और स्काई डाइविंग का मजा तो ले ही रहे है, साथ ही साल 2020 को वेलकम करने के लिए भी पूरी तैयारी कर रहे है. देशभर के पर्यटक साल के आखिरी दिन पहाड़ो पर बर्फ का लुफ्त उठा रहे है. वहीं पूरा हिमाचल बर्फ की मोटी चादर से ढ़का हुआ नजर आ रहा है.
Advertisment