New Update
Advertisment
उत्तर कोरिया का सनकी तानाशाह भले ही मरा न हो लेकिन यह तय है कि उसके साथ कोई न कोई अनहोनी जरूर हुई है. अगर किम जोंग बच भी गया हो तो वह दिल की बीमारी के बाद पहले की तरह तानाशाही नहीं दिखा पाएगा. इस बीच खबर आई है कि उत्तर कोरिया की गद्दी किम जोंग का तीन साल का बेटा भी संभाल सकता है. अगर ऐसा होता है तो दुनिया एक तीन साल के तानाशाह को देखेगी.