बगदाद में US दूतावास के करीब तीन रॉकेट से हमला, हवा में रॉकेट किए गए नष्ट
Updated : 21 December 2020, 09:38 AM
अमेरिका और ईरान के बीच तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा है. इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी दूतावास के बाहर तीन रॉकेट दागने की खबर मिल रही है. हालांकि हमला किसने किया इस बात की पुष्टि फिलहाल नहीं हो सकी है.