Uttar Pradesh में IAS की मौजूदगी में धर्मांतरण की बात, Video Viral होने के बाद मचा तहलका

author-image
Sahista Saifi
New Update

यूपी में धर्मातरण से जुड़े एक बड़े विवाद में एक सीनियर आईएएस अफसर के शामिल होने का मामला सामने आया है. विवादों में सीनियर आईएएस अफसर इफ्तखारुद्दीन का नाम सामने आया है. आईएएस का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसकी जांच हो रही है. कानपुर के कमिश्नर ने एडीसीपी को ये जांच सौंपी है. ये वीडियो कब का है इसका पता नहीं चल पाया है. हालांकि, आजतक इस वायरल वीडियो की सत्यतता की पुष्टि नहीं करता. वीडियो में आईएएस लोगों को धर्म परिवर्तन कराने का ज्ञान देते नजर आ रहे हैं. वीडियो में मौजूद एक मौलाना पंजाब के एक युवक के धर्म बदलने के लिए अपने पास आने का जिक्र कर रहा है.

Advertisment

#KaleemSiddiqui #UmarGautam #JakinNaik #Uttarpradesh #UPPolice #ConversionGangExposed

Advertisment