कोरोना के कारण श्रद्धालु मंदिर नहीं पहुंच सके इस कारण मंदिरों की आय नहीं हुई. देश के सबसे अमीर मंदिरों में शुमार पद्मनाभ स्वामी मंदिर की प्रशासन समिति ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि मन्दिर के रखरखाव पर केरल सरकार की ओर से खर्च किए गए 11 करोड़ रुपये चुका पाने में वो फिलहाल असमर्थ हैं.