New Update
Advertisment
लगातार 2 घंटे की तेज बारिश ने शहर की सड़कों को तालाब बना दिया। जीएमडीए की सारी तैयारियां भी 145 एमएम बरसात ने पूरी तरह से धो डालीं। राजीव चौक, मेडिसिटी हॉस्पिटल, इफ्को चौक अंडरपास के अलावा, गॉल्फ कोर्स रोड के डीएलएफ फेज वन, सेक्टर-53 और सिकंदरपुर चौक अंडरपास डूब गए। दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे और गुड़गांव-सोहना रोड पर भी कई घंटे तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। कई जगह दीवार और पेड़ गिरने से भी आफत आ गई#Gurugramwaterlogging #Rainfalingurugram #Gurugramrainvideo