New Update
Advertisment
इलाका उनका....क्रिकेट की लीग भी उनकी....पर धमाका हम हिंदुस्तानियों का....जी हां.... हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड में खेले जा रहे महिलाओं के द हण्ड्रेड टूर्नामेंट की....100 गेंदों वाले इस टूर्नामेंट में खेल रहीं भारत की महिला क्रिकेटर कमाल पर कमाल किए जा रही है....और नजारा पूरी दुनिया देख रही है.....आलम ये है कि रनों का एवरेस्ट हो या निजी सर्वश्रेष्ठ स्कोर का मामला सबमें भारतीय क्रिकेट की बालाओं को जोर धाकड़ है....वो टॉप पर हैं