19 फरवरी को श्रीराम मंदिर ट्रस्ट की पहली बैठक, रामनवमी के मौके पर होगा मंदिर का शिलान्यांस- चौपाल

author-image
Lekha Gaurkar
New Update
Advertisment

राम मंदिर निर्माण के लिए बने ट्रस्ट की पहली बैठक अयोध्या में 19 फरवरी को होगी. बैठक में ट्रस्ट के अध्यक्ष और शामिल सदस्यों के नाम पर मुहर लगेगी. साथ ही इस बात पर भी फैसला होगा कि राम मंदिर का निर्माण कब शुरु होगा. वहीं कामेश्वर चौपाल ने कहा कि अयोध्या में मलवाह किसी को देने का सवाल नहीं उठता.

#RamMandirTrust #AyodhyaRamMandir #KameshwarChaupal

      
Advertisment