अफगानिस्तान के हेरात शहर के मुख्य चौराहे पर तालिबान ने एक शव क्रेन से लटका दिया। बता दें चौराहे पर चार शव लाये गए, जिनमें तीन शव प्रदर्शित करने के लिए शहर के अन्य चौराहों पर ले जाये गये। उन्होने बताया कि तालिबान ने चौराहे पर ऐलान किया कि इन चारों को अपहरण के जुर्म में पकड़ा गया और इन्हे गोली मार दी गई।
#KabulTalibanterror #Taliban #Afghanistan #Todaynews #CurrentNews #Latestnews