अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) का कब्जा हुए दो हफ्ते हो चुके हैं. तालिबान के कथित 'माफी' के वादे के बाद भी वो अपने विरोधियों को चुन-चुनकर मार रहा है. अफगानिस्तान के पूर्व आंतरिक मंत्री ने एक सिंगर की हत्या करने का दावा किया है. इस बीच ब्रिटेन ने अफगानिस्तान में अपना ऑपरेशन खत्म कर दिया है. वहीं, अमेरिका का कहना है कि 14 अगस्त से अब तक उसने 1 लाख से ज्यादा लोगों को अफगानिस्तान से निकाला (Evacuate) है.
#Kabulblast #Taliban #Afghanistan #Todaynews #CurrentNews #Latestnews