गोपालगंज में गंडक नदी ने अपना रास्ता बदला तो तबाही मच गई. इस कारण गोपालगंज में पुल भी बह गया. जिले में बाढ़ कहर बरपा रहा है, जबकि प्रशासनिक सहायता अब तक लोगों तक नहीं पहुंच पाई है. बाढ़ के चलते लोग गांवों से पलायन कर रहे हैं और हाइवे पर रात गुजारने को मजबूर होना पड़ रहा है.