पाकिस्तान में आतंक की ट्रेनिंग के दौरान वहां एके 47, हैंड ग्रेनेड और आईईडी ऑपरेट करने के अलावा कम्यूनिकेशन तक का प्रशिक्षण दिया गया। पाकिस्तान में ट्रेनिंग करके लौटे करेली के जीशान और ओसामा से पूछताछ में यह बात सामने आई हैं। पुलिस और खुफिया एजेंसियों से बचने के लिए स्लीपर सेल ऐसे मोबाइल एप से चैटिंग करते थे, जिसमें मोबाइल सिम कार्ड की जरूरत नहीं। उनकी बातचीत मोबाइल एप पर गेम खेलने के दौरान चैट के माध्यम से होती थी।
#Terrormodule #ATS #Delhipolice #Terroristarrestfromdelhi #ISI