जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुंछ के सुरनकोट के रत्नपीर इलाके में सेना को आईईडी बरामद हुआ है. दरअसल पुंछ के जंगलों में छिपे आंतकियों को मौत के घाट उतारने को लेकर सेना का महा आपरेशन जारी है. बीते 11 दिनों से लगातार पुंछ के जंगलों में आतंक के खिलाफ महा ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं आज गृह मंत्री अमित शाह ने मामले को लेकर बैठक बुलाई है.
#AmitShah #Poonchterroristencounter #Jammukashmir