Jammu kashmir में गैर मुस्लिमों को अपना टारगेट बना रहा है आंतक, देखें पाक ने नापाक मनसूबे

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने ईदगाह इलाके में एक स्कूल में घुसकर दो टीचर्स की हत्या कर दी। इनमें प्रिंसिपल सुपिंदर कौर और शिक्षक दीपक चांद शामिल हैं। सुपिंदर सिख समुदाय से और दीपक चांद कश्मीरी पंडित थे। दोनों श्रीनगर के अलोचीबाग के रहने वाले थे। वे गवर्नमेंट बॉयज हायर सेकेंडरी में पढ़ाते थे। वहीं मामले को लेकर गृह मंत्रालय ने बड़ी बैठक बुलाई है

#JammuKashmir #TerrorAttack #Kashmiripandits

      
Advertisment