New Update
Advertisment
तेलगांना राष्ट्र समिति के विधायक की बहन, बहनोई और भांजी के शव मिले है. करीमनगर के पास एक नहर से विधायक के तीनों रिश्तेदारों के शव डूबी कार से बरामद किए गए है. तीनों लोग 27 जनवरी से लापता थे. विधायक डी मनोहर रेड्डी के रिश्तेदार हैदराबाद के लिए रवाना हुए थे जिसके बाद से ही इनके लापता होने की खबर आई.
#TRSMLA #RelativesDeadBodiesFound #Telengana