New Update
Advertisment
मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की ओर से टीआरपी रेटिंग सिस्टम पर किए गए खुलासों पर बीईए के पूर्व महासचिव एनके सिंह ने कहा, हमने सरकार से कहा था कि एक ऐसा सिस्टम लाना चाहिए, ताकि गांव वाले भी इसे देख सके. नए सिस्टम में उस व्यक्ति को बता दिया है कि आपके सेटअप बॉक्स में बार सिस्टम लगा है. एक टीवी अच्छा प्रोग्राम देता है, लेकिन रेटिंग सिस्टम से छेड़छाड़ से खराब प्रोग्राम को ज्यादा टीआरपी मिल जाती है.
#NewNation_Exposes_TRP